Happy New Year Shayari In Hindi 2022
दोस्तों नए वर्ष को पुरे दुनिया में ही बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। 31st दिसंबर 2022 की रात्री से ही लोग अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ जश्न की तयारी शुरू कर देते है। इस दिन लोग पार्टी मनाते है गिफ्ट्स देते है और पटाखे फोड़कर नए वर्ष का स्वागत करते है। इसीलिये आपके लिये हुम्नेय् New Year Quotes , New Year Shayari और New Year Wishes लेकर आये है .
इसके साथ ही हम अपने दोस्तों परिवार वालो एवं परिजनों को नए वर्ष की शुभकमनाएं देते है। आजके आधुनिक ज़माने में हम शुभकामनाये sms और whatsapp के जरिये करते है। अगर आप भी आने वाले नए वर्ष पर अपने पहचान वालो को शुभकामनाये भेजना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है।
आपको और भी ऐसे ब्लॉगस पढ़ने है तो चैक कीजिये हमारे वेबसाइट –
इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कुछ नए वर्ष की शुभकामनाये एवं शायरी और Quotes ।
Contents
Hindi Shayari on New year 2022
कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है|
Happy New Year 2022
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार|
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
Hindi New year shayari 2022
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।
बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
सब ग़मों को भुला दो,
एक नयी शुरूआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं,
चलो अब कुछ अच्छा काम करो।
आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए… वैरी हैप्पी न्यू ईयर!!
इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू ईयर को हम सब करें वेलकम!
Quotes for New Year In Hindi 2022
नया साल लाये सुख अपार,
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार।
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है ! दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है !
नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!
Happy New Year Quotes In Hindi
नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं |
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
Happy New Year Dear
New Year Wishes In Hindi 2022
इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया..
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
New Year Wishes for love 2022
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर!
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम!
नया साल आया है चलो…धूम मचाले, धूम मचाले धूम!
हर साल आता है,
हर साल जाता है;
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year
आपको और भी ऐसे ब्लॉगस पढ़ने है तो चैक कीजिये हमारे वेबसाइट –