30+Amazing Hindi Quotes On Love | दिल छूने वाले लव कोट्स इन हिंदी
hindi quotes on love
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपके सामने रखेंगे कुछ ऐसी रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी (Romantic love quotes in hindi) जो की आप अपने चाहने वालो के साथ Share कर सकते है । अगर आप किसी से प्यार करते है और आप अपनी दिल की बात को अक्षर मै बयां करने चाहते है तोह आपको यह ब्लॉगस को पूरा पढ़ना चाहिए |
इन quotes को आप अपने facebook profile picture, Whatsapp Status , Instagram Caption की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है |
आपको और भी ऐसे ब्लॉगस पढ़ने है तो चैक कीजिये हमारे वेबसाइट –
Romantic Love Quotes In Hindi
- मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए
- कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे..!
- जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना
वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं |
- ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है
- तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलना
तेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना
अच्छा लगता है मुझे
- जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम..
- दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे,
वही तोड़ कर जाएगा |
- अधूरे आशिक के बाद ही लोग पुरे शायर बनते है |
- दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है |
- बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर..
Sad Love Quotes In Hindi
- अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है
- चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है।
- प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए की
कोई भी थर्ड पर्सन के वजह से ये कभी ना टूटे |
- पता नहीं अब मेरा दिल कभी तैयार होगा !!
मुझे तेरे सिवा अब किसी और से प्यार नहीं होगा !!
- यूं ही नहीं मेरी कलम बस किसी के लिए चलती है !!
मौका कुछ खास हो कविता तभी दिल से निकलती है !!
Love Quotes For Bf In Hindi
- तुम्हे हरपल याद करना भी एक एहसास है !
ऐसा लगता है कि तू हरपल मेरे पास है !!
- बस एक छोटी सी दुआ है !!
जिन लम्हों में तुम मुस्कुराते हो !!
वो लम्हे कभी खत्म ना हो !!
- तुम्हें महसूस करना भी इश्क़ है,
छू कर तो मैंने खुदा को भी नहीं देखा।
- माना बहुत परेशान करते हैं तुम्हें,
लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा करते हैं।
- बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर,
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे |
Love Quotes For Wife In Hindi
love quotes for wife from husband in Hindi
- तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान, मेरी दुनिया हो,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है.
- मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में.
वाइफ कोट्स इन हिंदी
- कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है,
तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है.
- औरत का प्यार
पैसों और तोहफों से
ख़रीदा जा सकता है,
मरार पत्नी का नहीं।
- यह ज़ालिम जमाना जब मेरी पीठ पर जख्म कर गया,
त बतूने कंधे पर हाथ रखा और हर ज़ख्म भर गया।
Romantic Hindi Love Quotes For Husband
- पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे
कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.
- दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे
बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,
सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती है
वो है “प्यार की भाषा |
- अपनी बीवी का शूक्रिया अदा करो
क्योंकि वह मौत के मुंह में जाकर आपको बाप बनाती है।
- पति एक ऐसा पंछी हैं। जो पत्नियों के दिल के
पिंजरे में तो रहते हैं..पर हमेशा गैरों के साथ
उड़ने की फिराक में रहते
- इक-दूजे में इक-दूजे की मुस्कान छिपी है,
इक-दूजे में इक-दूजे की जान छिपी है.
Love Quotes For Her Hindi / Love Quotes For Girlfriend in Hindi
- रात को जागने की वजह क्या बताऊँ ऐ चान्द,
तुम्हारी ही हमशक्ल है जो सोने नहीं देती |
- लगता है उसे भी इश्क़ हो गया,
आजकल मुस्कुरा जो देती है हर बात पर |
- किसी का साथ पसंद होना ही इश्क़ की शुरुआत होती है I
- न कोई शौक था न कोई चाहत थी
पर जब तुझसे मिला तो दोनों पूरे हो गए |
- जिस दिन से तुम मिले हो हमे
उस दिन से दिल ने धड़कना शुरू किया है
- तुझसे लड़ना मेरा हक़ है
क्योंकि तुझसे प्यार 100 प्रतिशत है |
इन प्यारी कोट्स ( Romantic Love Quotes in Hindi) को आप अपने चाहने वालो क साथ शेयर करे। आप इन् कोट्स को Whatsapp Statusऔर Instagram Caption मे भी इस्तेमाल कर सकते है।