24+ Best Shayari For Father In Hindi | पिता के ऊपर शायरी
Shayari For Father In Hindi – दोस्तो, हमारे जीवन में मां का जीतना योगदान होता है उतना ही पिता का भी होता है। फिर भी पिता के योगदान को हमारे समाज में इतनी सराहना नही मिलती। पिता अपने बच्चे के लिए बहुत कुर्बानी करता है। उसकी संतान को अच्छे से अच्छा जीवन मिले यह सुनिश्चित करता है। हमे सही राह पर चलना हमारे पिता ही सिखाते है। जीवन की हर कठिनाइयों में हमारे साथ हमारे पिता हमेशा खड़े होते है।
आज के इस लेख में हम पिता की ऊपर लिखी हुई कुछ दिल छू जाने वाली शायरी (Shayari for father in hindi, Papa ke upar shayari , father shayari whatsapp status in hindi ) प्रस्तुत करने जा रहे है। उम्मीद करते है आपको ये पसंद आएंगी। इन्हे आप अपने पिता के साथ Share भी कर सकते है।
आपको और भी ऐसे ब्लॉगस पढ़ने है तो चैक कीजिये हमारे वेबसाइट –
Shayari On Father In Hindi | Pita Pe Shayari | Papa Shayari In Hindi
जो चीज खो गई थी मैंने उसे और खोते देखा है
मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ
क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में बैठे छुप-छुप कर रोते देखा है।
बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला
उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला
जाती है जब बेटिया पराये घर
तो आँखों में नमी और अन्दर से संतुष्ट होकर अपना हर कर्तव्य निभाता है
वो देवता इस संसार में पिता के नाम से जाना जाता है।
Shayari For Papa In Hindi | Shayari Papa Ke Liye | Pita Whatsapp Shayari
इस मतलब भरी दुनिय में वो बेमतलब की कविताओ का सार है
जिनको अपने सपनों को छोड़कर मेरे सपनों से प्यार है
वो मेरे पिता मेरे पहले प्यार है
वो इस छोटी सी दुनिया में मेरा अनंत संसार है।
हम पानी से नहाते हैं
वो पसीने से नहाता है
देखकर मुस्कान हमारे चेहरे की
वो अपना हर दर्द भूल जाता है
मुकम्मल हो हमारे सपने
इसलिए वो हर रोज़ काम पे जाता है
वो हस्ती कोई आम नहीं
जो पिता कहलाता है।
Also Read :- Maa pe Kavita
Pita Ke Liye Shayari | Father Ke Liye Shayari | Dad Shayari In Hindi
मेरी आंख में एक आंसू आना और
उनका मुझे गले लगा कर रो देना।
मेरी सारी नराज़गी को पल में दूर कर देते है
वो मेरे बाबा है वो मुझको
मुझसे ज्यादा जानते है ।
वो मेरे बाबा है
पापा का प्यार
चाँद की तरह होता है।
जो रहते तो हमेशा साथ
बस महेसुस रात के अँधेरे में होते हे।
Pita Ki Shayari | Father Pe Shayari | Father Love Shayari
एक स्तंभ थे आप,
एक विश्वास थे आप,
आप से था अस्तित्व मेरा
“पिता” यह नाम थे आप ।
एक पिता की कमीज की बाँह
उसके जीवन भर के त्याग
और प्रेम का बहीखाता होती है।
उसे खोलकर पढा जाए
तो उसमे बच्चो के लिए बहाए हुए पसीने से लेकर
परिवार मे छुपाए हुए तमाम आँसू दर्ज होते है।
Pita Par Shayari | Father Par Shayari | पिताजी पर शायरी
मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।
किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है
और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है
Shayari On Papa In Hindi | Famous Papa Shayari | Pita Shayari In Hindi
फिकर से नींद में मचलते हुए देखा है
मैंने उसे गमो को निगलते हुए देखा है
जो कहते है की हमारे बाप पत्थर दिल है
मैंने बेटियों की विधाई के वक्त उस पत्थर को पिघलते देखा है
खुशियों से भरा हर पल होता हैं
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं
मिलती हैं कामयाबी उन को
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं ।
Father Attitude Shayari in Hindi | Best Papa Shayari | Pita Shayari Photos
पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ति है,
पिता गृहस्थ आश्रम में उच्च स्थिति की भक्ति है।
बताता नही वो किसी को
जताता नही वो किसी को।
अपने आँसू पीकर हरदम
हंसाता रहता सभी को।
Also Read :- Poem on River in Hindi
पापा के लिए स्टेटस | Miss U Papa Status In Hindi मिस यू पापा स्टेटस इन हिंदी
कमर झुक जाती है बुढापे में उसकी सारी जवानी जिम्मेवारियों का बोझ ढोकर
खुशियों की ईमारत खड़ी कर देता है ‘पिता’ अपने लिए बुने हुए सपनों को खो कर।
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा…
Father Shayari Hindi | Pita Ki Yaad Mein Shayari | Shayari On Dad In Hindi
पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं..
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपा के हँसाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको…
Also Read :- Romantic Shayari in Hindi
Papa Shayari In Hindi | Shayari Papa Ke Liye Hindi | Shayari For Father In Hindi
बेटे होने का फ़र्ज कभी तुम भी निभाना,
जब पिता ना कहे तो उनकी मजबूरी समझ जाना।
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,मेलों में कंधे पर लेकर
चलने वाला पाँव है,मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी
उसके होने से, कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है।
Father Shayari Status | पिता पर स्टेटस | Pita Shayari for facebook
खून का भी एक रंग होता हैं,
पुत्र पिता का अंग होता हैं।
न रात दिखाई देती है,
न दिन दिखाई देते हैं,
पिता को तो बस परिवार के,
हालात दिखाई देते हैं।
Also Read :- Shayari On Indian Army in hindi
Emotional Hindi Shayari For Papa | Pita Shayari Images | फादर स्टेटस इन हिंदी
छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं।
उसकी रातें भी जग कर कट जाती हैं,
परिवार के सपनों के लिए,
कितना भी हो पिता मजबूर ही सही,
पर हमारी जिंदगी में इक ठाठ लिए रहता है।