30 + Famous Dr. Kumar Vishwas Shayari In Hindi | Dr. कुमार विश्वास की मशहूर शायरी

Kumar Vishwas Shayari In Hindi | कुमार विश्वास की कविताएं | कुमार विश्वास की गजलें | कुमार विश्वास की प्रेम कविता
दोस्तों, आज हम आपको साझा कराएंगे मशहूर कवि एवं लेखक Dr. कुमार विश्वास के द्वारा लिखी गई कुछ पंक्तियों से (Famous Dr. Kumar Vishwas Shayari In Hindi)। यह पंक्तियां आपको कुमार के काम के प्रति दीवाना बना देगी। हमने वही हिंदी शायरी को ट्रांसलेट करके इंग्लिश में भी बताया है।
हिंदी शायरी के माध्यम से हम अपनी मन की बात आसानी से कह सकते है। अगर आपको पता ना हो तो हम आपको बतादें की दुनिया में Hindi Shayari की बहुत ज्यादा वैल्यू है। खासकर प्रेमियों के दिल में, वह अक्सर अपनी दिल की बात शायरी से जताते है।
आपको और भी ऐसे ब्लॉगस पढ़ने है तो चैक कीजिये हमारे वेबसाइट –
- Kabir Ke Dohe in Hindi
- Colors Names in Hindi and English
- Alone Shayari in Hindi
- Desh Bhakti Par Kavita
तो आइए बिना समय लगाए शुरू करते है उनके द्वारा लिखी गई 30 पंक्तियों से।
Dr. Kumar Vishwas Best 50 Shayari Collection of 2022
1) मेरे जीने मरने में,
तुम्हारा नाम आएगा।
मैं सांस रोक लू फिर भी,
यही इलज़ाम आएगा।
हर एक धड़कन में जब तुम हो,
तो फिर अपराध क्या मेरा,
अगर राधा पुकारेंगी,
तो घनश्याम आएगा।
2) यह चादर सुख की मोल क्यू,
सदा छोटी बनाता है।
सीरा कोई भी थामो,
दूसरा खुद छुट जाता है।
तुम्हारे साथ था तो मैं,
जमाने भर में रुसवा था।
मगर अब तुम नहीं हो तो,
ज़माना साथ गाता है.
Kumar Vishwas Shayari in Hindi Lyrics
3) तुझ को गुरुर ए हुस्न है
मुझ को सुरूर ए फ़न।
दोनों को खुद पसंदगी की
लत बुरी भी है।
तुझ में छुपा के खुद को
मैं रख दूँ मग़र मुझे।
कुछ रख के भूल जाने की
आदत बुरी भी है।
(कुमार विश्वास शायरी हिंदी)
(कुमार विश्वास शायरी हिंदी)
4) घर से निकला हूँ तो निकला है घर भी साथ मेरे
देखना ये है कि मंज़िल पे कौन पहुँचेगा ?
मेरी कश्ती में भँवर बाँध के दुनिया ख़ुश है
दुनिया देखेगी कि साहिल पे कौन पहुँचेगा।
(कुमार विश्वास शायरी हिंदी)
(कुमार विश्वास शायरी हिंदी)
Kumar Vishwas Shayari Desh Bhakti
5) बस्ती – बस्ती घोर उदासी,
पर्वत – पर्वत सुनापन।
मन हीरा बेमोल लुट गया,
घिस –घिस रीता मन चंदन।
इस धरती से उस अम्बर तक,
दो ही चीज़ गजब की है।
एक तो तेरा भोलापन है,
एक मेरा दीवानापन।
6) तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है,
समझता हूँ।
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है,
समझता हूँ।
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये
मुमकिन है नहीं लेकिन।
तुम्हीं को भूलना सबसे जरूरी है,
समझता हूँ।
Kumar Vishwas Dosti Shayari In Hindi
7) क़लम को खून में खुद के डुबोता हूँ तो हंगामा,
गिरेबां अपना आँसू में भिगोता हूँ तो हंगामा।
नहीं मुझ पर भी जो खुद की ख़बर वो है ज़माने पर,
मैं हँसता हूँ तो हंगामा, मैं रोता हूँ तो हंगामा।
8) कोई पत्थर की मूरत है, किसी पत्थर में मूरत है
लो हमने देख ली दुनिया, जो इतनी खुबसूरत है
जमाना अपनी समझे पर, मुझे अपनी खबर यह है
तुझे मेरी जरुरत है, मुझे तेरी जरुरत है.
Kumar Vishwas Motivational Shayari In Hindi
9) उसी की तरहा मुझे सारा ज़माना चाहे,
वो मेरा होने से ज्यादा मुझे पाना चाहे,
मेरी पलकों से फिसल जाता है चेहरा तेरा,
ये मुसाफिर तो कोई ठिकाना चाहे।
10) कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है
मगर धरती की बैचेनी तो, बस बादल समझता है
मैं तुमसे दूर कितना हु , तू मुझसे दूर कितनी है
ये तेरा दिल समझता है , या मेरा दिल समझता है।
Kumar Vishwas Shayari On Life
11) मेरा जो भी तर्जुबा है, तुम्हे बतला रहा हूँ मैं
कोई लब छु गया था तब, की अब तक गा रहा हूँ मैं
बिछुड़ के तुम से अब कैसे, जिया जाये बिना तडपे
जो मैं खुद ही नहीं समझा, वही समझा रहा हु मैं
12)मोहब्बत एक अहसासों की, पावन सी कहानी है,
कभी कबिरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं,
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है।
Kumar Vishwas Love Shayari In Hindi Lyrics
14) नज़र में शोखिया लब पर मुहब्बत का तराना है
Famous Kumar Vishwas Poetry, Shayari
16)वो जिसका तीरे छुपके से जिगर के पार होता है
kumar vishwas shayari pagli ladki
18) पनाहों में जो आया हो, तो उस पर वार क्या करना
कुमार विश्वास की शायरी
Best Of Kumar Vishwas Shayari
21) पनाहों में जो आया हो, उस पर वार क्या करना
खुदा जाने गुरुर ए हुस्न में मदहोश कितना है
किसी प्याले से पूछा है सुराही ने सबब मय का
जो खुद बेहोश हो वो क्या बताये होश कितना है|
Best of Kumar Vishwas Shayari
जब कॉलेज से घर लाने वाली , पहली बस छुट जाती है ,
वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है
किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से
यहाँ ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता है|
कई जन्मों से बंदी है बगावत क्यों नहीं करता,
कभी तुमसे थी जो वो ही शिकायत है ज़माने से,
मेरी तारीफ़ करता है मोहब्बत क्यों नहीं करता।
जब दर्पण में आँखों के नीचे झाई दिखाई देती है ,
27) जमाना अपनी समझे पर, मुझे अपनी खबर यह है
तुझे मेरी जरुरत है, मुझे तेरी जरुरत है|
तेरी चुप्पी का सबब क्या है? इसे हल कर दे
ये फ़क़त लफ्ज़ हैं तो रोक दे रस्ता इन का
और अगर सच है तो फिर बात मुकम्मल कर दे|
हमारी आखँ का आँसूं , ख़ुशी पाने से डरता है
अज़ब है लज़्ज़ते ग़म भी, जो मेरा दिल अभी कल तक़
तेरे जाने से डरता था वो अब आने से डरता है|
ईलाही क्या ये मुमकिन है कि कुछ ऐसा भी हो जाऐ
मेरा मेहताब उसकी रात के आगोश मे पिघले
मैँ उसकी नीँद मेँ जागूँ वो मुझमे घुल के सो जाऐ|
नदी तो कुछ नहीं बोली, किनारों ने सताया है
सदा ही शूल मेरी राह से ख़ुद हट गए लेकिन
मुझे तो हर घडी हर पल बहारों ने सताया है|
New Kumar Vishwas Shayari Collection 2022
Kumar Vishwas Shayari Collection 2022 out now. Enjoy
Kumar Vishwas Whatsapp Shayari in Hindi
Kumar Vishwas is one of the most famous people in shayari world. New collection by Kumar vishwas is out now. Enjoy